
Agar Tum Saath Ho Lyrics In Hindi
Agar Tum Saath Ho Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
पल भर ठहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ आता
हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूं
बिन बोले बातें
तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
बेहती बेहती
नेहर नदिया सी
तेरी दुनिया में
मेरी दियां है तेरी चाहतो में
मैं ढल जाती हु
तेरी आदतों में
अगर तुम साथ हो
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो
क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी
बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
दिल भी संभल जाए
अगर तुम साथ हो
हर गम फिसल जाए
अगर तुम साथ हो
दिल ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो
Video : Agar Tum Saath Ho Song 2020
Agar Tum Saath Ho Song Credits
- SONG: AGAR TUM SAATH HO
- SINGER: ALKA YAGNIK, ARIJIT SINGH
- MUSIC: A.R. RAHMAN
- LYRICS: IRSHAD KAMIL
- MUSIC LABEL: T-SERIES
Agar Tum Saath Ho Song के बारे में पूरी जानकारी
“Agar Tum Saath Ho Song” का Singer (गायक) कोन है
Agar Tum Saath Ho Song जो की बॉलीवुड की Tamasha मूवी का गाना है, इस गाने को Alka Yagnik और Arijit Singh ने मिलकर गाया है.
“Agar Tum Saath Ho Song Lyrics” किसने लिखा है?
Irshad Kamil ने अगर तुम साथ हो गाने के Lyrics लिखे है.
“Agar Tum Saath Ho Song” का Music किसने दिया है?
जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर A. R. Rahmaan ने इस गाने में अपना म्यूजिक दिया है जो बहुत बड़ी बात है.