
Thandi Thandi Song Lyrics In Hindi
Thandi Thandi Song Lyrics 2020 निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
हो उत्तराखंड की पहाड़ियां
मैं जिस लागे से
आ गया मैं लन्दन में
मन्ने इसा लागे से
हो उत्तराखंड की पहाड़ियां
मैं जिस लागे से
आ गया मैं लन्दन में
मन्ने इसा लागे से
पारवती मैयां तन्ने परनाम
दुज्जा रूप से चंडी रे
सावन महीना लग रेहा
बारिश ठंडी ठंडी रे
अरे या जो छंमक छंमक
गंगे मैयां बेह रही
चलावे भोलेनाथ से मेरा
हो रे या दुनिया तो मारके ने राजी
बचावे भोलेनाथ से मेरा
हो रे या दुनिया तो मारके ने राजी
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बुलावे भोलेनाथ से मेरा
हाँ बेशक गरीब से हालात बाबा जी
पर छोटा सा एक शिव लिंग तो ले जाऊंगा
छोरियां ते कदे लव लैटर ना दिये
पर भोले तन्ने जान भी मैं दे जाऊंगा
छोरियां ते कदे लव लैटर ना दिये
पर भोले तन्ने जान भी मैं दे जाऊंगा
हो ये जो बम बम करदे ब बम बम ब बम
बम बम करदे कावडीये से नाचे
नचावे भोलेनाथ से मेरा
हो गाम ते सी चले
चार यार एक गड्डी में
कोये टोवे नौकरी कोई
छोरी आली बियादी में
एक हेलीकाप्टर लेयाऊ मैं
बाकी तो बन काज गए
बजरंग बलि भी नाच रहे
अयोध्यां बाली भी नाच रहे
बजरंग बलि भी नाच रहे
अयोध्यां राम विराज गए
बाबा मज़ाक की 100 बात ऐ
पर इस कालजे में तू ही थे तू ऐ से
और तू ही रवेगा बाकियां ने
राम राम
बचावे भोलेनाथ से मेरा
हो सारे सोचे से रे छानिवाला गावे
गावे भोलेनाथ से मेरा
रे या दुनिया तो मार के ने राजी
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बुलावे भोले
Related Songs
Video : Thandi Thandi Song 2020
Thandi Thandi Song Credits
- Song – Thandi Thandi
- Singer – Gulzaar Chhaniwala
- Lyrics – Gulzaar Chhaniwala
- Music – Gulzaar Chhaniwala
- Label = Speed Records
Thandi Thandi Song के बारे में पूरी जानकारी
“Thandi Thandi Song” का Singer (गायक) कोन है?
Gulzaar Chhaniwala ने ठंडी ठंडी गाने को गाया है.
“Thandi Thandi Song Lyrics” किसने लिखा है?
इस गाने के लिरिक्स भी Gulzaar Chhaniwala ने ही लिखे है.
“Thandi Thandi Song” का Music किसने दिया है?
Music भी Gulzaar Chhaniwala का ही दिया हुवा है.
“Thandi Thandi Song” में आपको क्या देखने और सीखने को मिलता है?
गाने की बात करे तो, ये गाना भक्ति वाला गाना है जिसमे Gulzaar Chhaniwala अपना स्नेह भोले नाथ जी को प्रकट कर रहे है.