बरसात Barsaat Lyrics In Hindi (2020) – Darshan Raval

Barsaat Lyrics In Hindi (2020) - Darshan Raval
Barsaat Lyrics In Hindi (2020) – Darshan Raval

बरसात Barsaat Lyrics In Hindi :- इंडी म्यूजिक लेबल पर हिंदी रोमांटिक सिंगर दरशन रावल का नया रोमांटिक गाना बरसात Barsaat आगया है. इस गाने को Darshan Raval ने गाया और Rashmi Virag ने इसके बोल लिखे है.

Barsaat Lyrics In Hindi

Barsaat Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.

चल रहे थे हम अकेले
और तुम मिल गये
थोड़ी सी बारिश होने लगी फिर
तुम कहीं खो गये

लग रहा था ख्वाब कोई
छू के गुजरा हमें
तोड़ा सा मुश्किल हो रहा है
अब भूलाना तुम्हे

बस इक लम्हे में तू
ज़िंदगी बन गया
फिर उम्र भर के लिए
तू कितने गम दे गया

बरसात की उस रात मे
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा

बरसात की उस रात मे
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा

मुझमे बाकी तेरी खुशबू
यादों से ना जाता है तू
ऐसा लगता है के मेरे पास तू

शामे पहले जैसी ही है
मौसम सारे वैसे ही है
पागल हूँ मैं सोचूँ
शायद आए तू

मेरे इश्क़ के सफ़र को
जैसे लग गयी नज़र
ज़ुबां खामोश थी मगर
ये दिल रोया

तू खुश है ये सोच कर
मैं कुछ कह पाया नही
मैं खुद से ये कह दिया
तू मेरा था ही नही

बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा

बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा

बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
बरसात की

Video : Barsaat Song 2020

Barsaat Song Credits

  • Song : Barsaat
  • Singer & Composer : Darshan Raval
  • Lyrics : Rashmi Virag
  • Music Production : Anmol Daniel

Barsaat Song – FAQs

“Barsaat Song” का Singer (गायक) कोन है

Darshan Raval का एक ओर नया हिंदी रोमांटिक विडियो गाना बरसात गाना 2020 में आगया है. अभी इस गाने का ऑडियो वर्शन आया है.

“Barsaat Lyrics” किसने लिखा है?

Rashmi Virag ने Barsaat Lyrics के बोल लिखे है.

“Barsaat Song” का Music किसने दिया है?

Anmol Daniel का म्यूजिक इस गाने में इस्तेमाल किया गया है.

Leave a Comment