
Jinke Liye Song Lyrics In Hindi
अगर आप जिनके लिये गाने के दीवाने है और अगर आपको Jinke Liye Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
तेरी लिये मेरी इबादते वही है
तेरी लिये मेरी इबादते वही है
तू शर्म कर तेरी आदते वही है
तू शर्म कर तेरी आदते वही है
जिनके लिये हम रोते है
हो, जिनके लिये हम रोते है
वो किसी और की बाहों में सोते है
जिनके लिये हम रोते है
वो किसी और की बाहों में सोते है
हम गल्लीयो में भटकते फिरते है
वे समंदर किनारों पे होते है
जिनके लिये हम रोते है
वो किसी और की बाहों में सोते है
पागल हो जाओगे आना कभी ना
गल्लीयो में उनकी जाना कभी ना
जाना कभी ना
हम जिंदा करीब करीब उनके
अब देखो मारे हुवे लौटे हैं
जिनके लिये हम रोते है
वो किसी और की बाहों में सोते है
हाथो से खेलते होंगे या पैरो से
फुर्सत कहा अब उनको है गिरो से
उनके मोहोब्बते हर जगह
वो जो कहते थे हम इकलौते है
जिनके लिये हम रोते है
वो किसी और की बाहों में सोते है
कभी यहाँ बात करते हो
कभी वह बात करते हो
आप बड़े लोग हो साहब
हमसे कहा बात करते हो
आज us शक्श का नाम बताएँगे
जानी था जानी मिले जिस कायर से
गलती थी छोटी मोहोब्बत करी जो
गलती बड़ी थी की कर बैठी शायर से
आग का दरिया ज़फ़ा उनकी
हर दिन लगाने गोते है
जिनके लिये हम रोते है
किसी और की बाहों में सोते है
जिनके लिये हम रोते है
किसी और की बाहों में सोते है
हो जिनके लिये हम रोते है
किसी और की बाहों में सोते है
जिनके लिये हम रोते है
किसी और की बाहों में सोते है
Related Songs
Jinke Liye Song Credits
जिनके लिये Jinke Liye Song Lyrics Hindi – लो जी मित्रो, Neha Kakkar और Jaani का एक नया हिंदी गाना जिनके लिये Jinke Liye Song YouTube के T-Series चैनल पर आचुका है. इस गाने को खुद Jaani ने लिखा है और B Praak ने इस गाने में अपना म्यूजिक दिया है.
गाने की बात करे तो, Jinke Liye Song एक Sad हिंदी Single Track Song है. इस गाने के Through बताया गया है की प्यार में धोका मिलने के बाद कैसा महसूस होता है और इंसान खुद को इस चीज़ से निकलने के लिये कितना बड़ा कदम ले सकता है.
Jinke Liye Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
जिनके लिये गाना YouTube Trending में 1st Number पर है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.