
Kyun Judaa Song Lyrics In Hindi
अगर आप क्यूँ जुदा गाने के दीवाने है और अगर आपको Kyun Judaa Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
तेर बिना हम जी ना सकेंगे
ऐसी कोई बात नहीं है
तेरी ख़ुशी में
ना मेरी ख़ुशी हो
ऐसे भी तो हालात नहीं हैं
क्यूँ फिर भी याद जो आये तेरी
दिल पूछता यह क्यूँ हुआ है
कभी जो फिर मिले
तो इतना तू देना बता
क्यूँ ऐसे हो गए हम तुम जुदा
क्यूँ क्यूँ जुदा
क्यूँ ऐसे हो गए हम तुम जुदा
के बिन कहे हम रह भी लेते
यह दर्द सारे सह भी लेते
मगर कह रहे है
वजहें दिल सुनता नहीं है
इससे अभी भी यह यकीन है देना
यह रहा है की जैसे ये ज़मीन
ना पा सके वोह आसमान
क्यूँ ऐसे हो गए हम तुम जुदा
क्यूँ ऐसे हो गए हम तुम जुदा
Related Songs
Kyun Judaa Song Credits
क्यूँ जुदा Kyun Judaa Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Never Kiss Your Best Friend Series का एक और गाना क्यों जुदा Kyun Judaa Song YouTube पर आगया है. इस गाने को Armaan Malik ने गाया है और इसका Lyrics और Music Yash Narvekar ने करा है.
गाने की बात करे तो इस गाने को अरमान मालिक ने गाया है तो आप समझ ही सकते है की गाना बहुत अच्छा होगा. गाने सुनने के बाद ऐसा ही फील होता है. क्यों जुदा Kyun Judaa Song Love सोंग है…………..तो एक बार आप इस गाने को सुने और अपनी राय दे.
Kyun Judaa Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
क्यू जुदा गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को काफी Millions Views मिलेंगे.