Rula Deti Hai Lyrics in Hindi – Yasser Desai

रूला देती है एक आकर्षक गीत है जिसको गाया है  तेजस्वी प्रकाश ने। हिंदी गीत के बोल राणा सोतल द्वारा लिखे गए हैं। रजत नागपाल ने इस गीत को अपने म्यूजिक से सजाया है।

Rula Deti Hai Lyrics in Hindi

तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हँसा देते है
हर शाम मेरे हाथों में
आके जाम थमा देते है

तेरे इश्क़ से कितने सच्चे है
मेरे यार कितने अच्छे है
तेरी ही कसम देके मुझको
हर रोज़ पीला देते है

तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हँसा देते है
हर शाम मेरे हाथों में
आके जाम थमा देते है

(संगीत)

मेरा दिल ना माने बात मेरी
क्यूँ अभी ये चाहें तुझको
कैसे मैं इसे समझाऊँ बता
तू छोड़ के चल गयी मुझको

हाँ शराबी हूँ मैं दिल हारा हुआ
फिर इश्क़ मुझे ना दुबारा हुआ
राणे गमो को लगा के गले
हम दो घुँट लगा लेते है

तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हँसा देते है
हर शाम मेरे हाथों में
आके जाम थमा देते है

तेरी याद संभाली मैंने
अच्छी आदतें खराब की
पानी नहीं पिया इतना
जितनी मैंने शराब पी