
Sajda Song Lyrics In Hindi
Sajda Song Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
अपना जीना मरना तुझ संग
मैंने जोड़ लिया
तेरे लिए दुनिया से
हर इक नाता तोड़ लिया
अपना जीना मरना तुझ संग
मैंने जोड़ लिया
तेरे लिए दुनिया से
हर इक नाता तोड़ लिया
जबसे तुझको जाना है
तबसे ही खुदा तुझे माना है
ख्वाब ना दौलत शोहरत के
बस तुझको पाना है
इश्क कराया खैर ओह रब्बा
इश्क कराया खैर
यार डा सजदा करदी हाँ
ना दिन देखा ना दोपहर
इश्क कराया खैर ओह रब्बा
इश्क कराया खैर
यार डा सजदा करदी हाँ
ना दिन देखा ना दोपहर
सीरत पे मर गयी न देखि तेरी सूरत
है सूरत भी माशाल्लाह क्या खूबसूरत
है कदमो में दे दे चाहे अपने पनाह
मुझे जीने को दिल नहीं बस तेरी जरूरत
है हालत की मेरी सब सहेली ये गवाह है
जो हुवा तुझे देख वो कभी ना हुआ है
मरीज़ बन गयी तेरी इश्क की जाना
अब टू ही मेरे लिए इस मर्ज़ की दवा है
दरारे पड़ चुकी मेरे दिल के मकान पे
खरीदार नहीं कोई ग़मो की दूकान पे
सजदो में रहता है तेरा ही ज़िकर
कुरान की तरह राता है तुझे जुबान पे
उन रास्तो को चुमू जो तेरी गली जाए
न जाने तेरी कमी मुझे क्यों खली जाए
बस इक हसरत की तेरी हो जाऊ
फिर किसे परवाह चाहे जान चलि जाए
इश्क कराया खैर ओह रब्बा
इश्क कराया खैर
यार डा सजदा करदी हाँ
ना दिन देखा ना दोपहर
इश्क कराया खैर ओह रब्बा
इश्क कराया खैर
यार डा सजदा करदी हाँ
ना दिन देखा ना दोपहर
तू मेरे लिये पाक और रसूल है
तेरी करना इबादत असूल है
कहते हो अच्छे नहीं मैं इंसान
मुझे अच्छा बुरा दोनों ही कबूल है
अपना ले मोहोब्बत सौ सजदे करुँगी
तेरी आई तेरे खातिर मैं मरूंगी
क़सम कुरान की कुवारी रेह लुंगी
पर तेरे बिना किसी से निकाह ना पढूंगी
बंज़र है दिल करदे प्यार की बारिश
दरारों का कोई न हिसाब है
पूछे घरवाले की हुआ क्या तुझे
इन बातों का कोई न जवाब है
अन्दर से रोती हू मरती हू पल पल
बस पहना ख़ुशी का नकाब है
ख्वाबो की दुनिया में बस तू है मेरा
हकीकत में ये भी तो ख्वाब है
मिले एक रात फिर कभी ना सवेरा हो
मेरी ख़ुशी तेरी, तेरा हर गम मेरा हो
कुछ नहीं चाहिए सिर्फ एक अरमान
उठे अर्थी जहां बस वो घर तेरा हो
तुझसे दूर होक दिल पायेंगा रेह भी नहीं
तुझसे दूर होक दिल पायेंगा रेह भी नहीं
ये कैसी दिल चीर हकीकत है
तू है, तू है भी नहीं, तू है भी नहीं
इश्क कराया खैर ओह रब्बा
इश्क कराया खैर
यार डा सजदा करदी हाँ
ना दिन देखा ना दोपहर
इश्क कराया खैर ओह रब्बा
इश्क कराया खैर
यार डा सजदा करदी हाँ
ना दिन देखा ना दोपहर
जिस्मानी तौर ते
नाल होना ही मोहब्बत नहीं
यार तों बिछड़ के
यार नु खयाला विच
जिंदा रखना वी मोहोब्बत है
Related Songs
Video : Sajda Song 2020
Sajda Song Credits
- Song :- Sajda
- Singer / Rapper / Lyricist :- RcR
- Music :- Pranshu Jha
Sajda Song के बारे में पूरी जानकारी
“Sajda Song” का Singer (गायक) कोन है
हिंदी रैपर RCR अपने Fans के लिए नया हिंदी रैप गाना ले कर आये है, इस गाने को उन्होंने खुद लिखे और गाया है.
“Sajda Song Lyrics” किसने लिखा है?
सजदा गाने के लिरिक्स खुद RCR ने लिखा है.
“Sajda Song” का Music किसने दिया है?
Pranshu Jha ने इस गाने में अपना म्यूजिक दिया है.