जिंदा दिली Zinda Dili Lyrics In Hindi (2020) – Arijit Singh

Zinda Dili Lyrics In Hindi (2020) - Arijit Singh
Zinda Dili Lyrics In Hindi (2020) – Arijit Singh

जिंदा दिली Zinda Dili Lyrics In Hindi :- Sufiscore​ और Merchant Records proudly ले कर आये है जिंदा दिली गाना. इस गाने को बॉलीवुड के सिंगर Arijit Singh ने गाया है और लिरिक्स Niranjan Iyengar ने लिखा है.

Zinda Dili Lyrics In Hindi

Zinda Dili Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.

पल दो पल की है
ये अपनी ज़िंदगानी
जी ले तो सुहानी
या फिर है बेईमानी
ख्वाबों के दम पे है
इसकी हर रवानी
इसकी धुन पे नाचे
होके हम रूहानी

आँखों ने आँखों से
नज़रों की ज़ुबानी
लफ़्ज़ो से छुपायी है
ये वो कहानी

दिन के साए मे हो
रातें भी बेगानी
कर दें हम फ़ना
अपनी बेज़ुबानी

ज़िंदा दिली…….. याहू………
ज़िंदा दिली……… याहू……..

ओ…………. ओ…………….

रूठी रातो की है
झूठी ये सियाही
सूनी साँसों से
तू पा लेगा जुदाई

जीना है तुझे तो
दे दे ये गवाही
लिख दे आसमान पे
अपनी ही रिहाई

सुन ले हर घड़ी
जो देती है दुहाई
अपने हाथ मे है
अपनी ही रुबाई

गिरती बूँदो सी है
दुनिया ये बनाई
उड़ते लम्हो ने है
हुमको ये सिखाई

ज़िंदा दिली….. याहू……..
ज़िंदा दिली………….

सोई है जो
खुशी………
साँसों में जो
बसी………..
राहें नयी
मिली मिली……..
ज़िंदा दिली याहू…….

ज़िंदा दिली……………….

Video : Zinda Dili Song 2020

Zinda Dili Song Credits

  • Music Composed & Produced by: Salim – Sulaiman
  • Singer: Arijit Singh
  • Lyrics: Niranjan Iyengar
  • Music Co-Produced by: Raj Pandit

Zinda Dili Song – FAQs

“Zinda Dili Song” का Singer (गायक) कोन है

SUFISCORE YouTube Channel पर Arijit Singh का नया हिंदी सूफी गाना जिंदा दिली विडियो आचुका है. ये गाना Bhoomi 2020 एल्बम का 4th गाना है.

“Zinda Dili Lyrics” किसने लिखा है?

Niranjan Iyengar ने Zinda Dili Lyrics को लिखा है.

“Zinda Dili Song” का Music किसने दिया है?

Raj Pandit ने इस गाने में अपना म्यूजिक दिया है.

Leave a Comment