
Ab Puch Song Lyrics – Emiway Bantai का एक ओर नया हिंदी रैप विडियो गाना उन्ही के चैनल पर आगया है. हमेशा की तरह इस गाने को उन्होंने खुद लिखा और गाया है. इस गाने में म्यूजिक 6LACK और T-Pain ने दिया है.
Ab Puch Song YouTube Trending में 48th Number पर है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.
Ab Puch Song Credits
Ab Puch Song Lyrics In Hindi
Ab Puch Song Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
पूछा सवाल मैंने खुद से हां कितने बार
क्या सब सही कर कर रहा हूँ
जो होना है वो हो कर रहेगा
तो फिर कायेको डर रहा हूँ
धीरे धीरे ज़िम्मेदारी आने लगी
तो मैंने देखा की
अब तो मैं खुद से सुधर रा हूँ
दोस्ती यारी मज़ेमारी में चड़ने लगा था
अब मैं उतर रहा हूँ
बदलना है सब कुछ
ये ठान लिया था मैंने हां सच मुच
जो भी कहते थे क्या तू कमायेगा
ये सब तू करके आजा बेटा अब पुछ
अब पुछ, अब पुछ
हां अब पूछ मुझे मैं बोलू ये शुरुआत है
गाना Record हो रेला है और हो रेला रात है
सब साले सोचें ये कैसे लिख पा रहा है
इतनी सारी बातें मुझे काफी ड़ाटे घरवाले
उसके बिना हम ये कभी नहीं कर पाते
Diss Game में मार डालते सब लोग को तडपा के
Studio में काफी दिन काम किया
मज़ा आ रहा घर आके
कर आँखें ऊपर आज घूम रहा कार मैं
पहले लेके स्कूटर आस पास बोहत शूटर
उड़ता कबूतर हाँ
मज़े लिया मैंने बिना Fame के भी
लगोरी से लेके सांप सीढ़ी लूडो गेम के भी
पहन के भी घूमा हूँ मैं शक्तिमान के कपडे
बचपन से Ultar था
पागल से लड़के पे भड़के कुछ लोग
क्यों की लड़का ये खुद लड़के बाते कर आहा
चढ़ के ऊपर तो सब सड़के रह गए
हम तो बस कह गए बाकी सब बह गए
लालच में पैसे के कागज़ में
मगज़ में लालच ना कभी मैं घुसने दिया
मेहनत किया मैंने जम के और
मुझे बेटा उसने दिया छप्पर फाड़ के
अब पूछ, अब पूछ
कोई नी पूछे जब तक उचे ना हो जाओ ज़िन्दगी में
कुछ है तो सिर्फ दौलत है फसेले गन्दगी में
ऐसे सोच वाले खुद को पहले सही जगह पे पंहुचा ले
दिमाग इनके शौचालय
ऐसा सोच सोचा नहीं कभी मैं
सबका भला सोचा हाँ आगे बढ़ा तभी मैं
अभी मैं वह पे नी जहा पे था पहले
आयेले सब यहाँ पे अकेले को जायेंगे अकेले
थकेले ना बन के जीना
हाथ पैर है खून पसीना बहा के लड़ो
तकलीफों से जा जा के देखो कितने लोग
तकलीफों के भी वो सपनो के ओरे दौड़े
किल्ला रखे ठोक दे हथोड़े
इज्ज़त नहीं कमायेगा तो नहीं देंगे ये
कायेको फोड़े कायेको तोड़े
किसको कायेको निचोड़े
ऐसा कोई आयेगा क्या जो इंसानों को जोड़े
मौका छोड़े तब जाके दिमाग दौड़े
ऐसे कितने लोग है जो जाग कर भी सो रहे
उठ जाओ
अब पूछ, अब पूछ
इंसान के अंख में खौफ देखा
सच देख के करता अनदेखा
सबने बैठा के फन देखा
अपनी भलाई पे मन बहका है सबका
दुनिया खत्म कब का हो चूका है
लोग नहीं सुन रहे रब का
सबको अपनी पड़ी है
कौन किसको दे रहा फटका
सिर्फ मज़े लेने में भटका
ज़िन्दगी में है अटका
दिमाग में कचरा भरा है
लगा ले झाड़ू कटका
क्यूँ फोकट का खाने की आदत है
इंसानों पे लानत है
ग़लत होते देखने की इनकी आदत है
यहाँ सोच बोहत छोटी और लम्बी ईमारत है
काले पैसे को गोरा करने को रखता दावत है
खुल के बात करो मन की बात
यहाँ बेटा सबको इजाज़त है खुलके बोल
अब पूछ, अब पूछ
पुछा सवाल मैंने खुद से हां कितने बार
क्या सब सही कर रहा हूँ
जो होना है वो हो कर रहेगा
तो फिर कायेको डर रहा हूँ
धीरे धीरे ज़िम्मेदारी आने लगी
तो मैंने देखा की
अब तो मैं खुद से सुधर रा हूँ
दोस्ती यारी मज़ेमारी में चड़ने लगा था
अब मैं उतर रहा हूँ
बदलना है सब कुछ
ये ठान लिया था मैंने हां सच मुच
जो भी कहते थे क्या तू कमायेगा
ये सब तू करके आजा बेटा अब पुछ
अब पुछ, अब पुछ
Related Songs