
दिल तोड़ने से पहले Dil Todne Se Pehle Song Lyrics Hindi – Jass Manak का 2020 में नया हिंदी गाना दिल तोड़ने से पहले Dil Todne Se Pehle Song YouTube पर आगया है. आपको बता दे की, जस मानक का ये गाना YouTube के Geet MP3 चैनल पर आगया है. इस गाने को Jass Manak ने खुद लिखा, कंपोज़ और गाया है. गाने में म्यूजिक Sharry Nexus ने दिया है.मिलेंगे.
Songs Credits
Dil Todne Se Pehle Song Lyrics In Hindi
अगर आप दिल तोड़ने से पहले गाने के दीवाने है और अगर आपको Dil Todne Se Pehle Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
ना मौत तुम्हें आएगी ना जी पाओगे
ना भूख तुम्हें लगेगी ना पी पाओगे
ना मौत तुम्हें आएगी ना जी पाओगे
ना भूख तुम्हें लगेगी ना पी पाओगे
रो वी तां होना नी
सो वी तां होना नी
रो नी होना सो नी होना
याद मेरी तड़पायेगी
ओ ओ
ओ मेरा दिल तोड़ने से पहले
ये सोच लेना बारी आपकी भी आएगी
ओ मेरा दिल तोड़ने से पहले
ये सोच लेना बारी आपकी भी आएगी
ओ
हां बारी आपकी भी आएगी
तेरा छोड़ जाना मेरी जान ले गया है
इतना पुकारा तुम्हें गला बे गया है
तेरा छोड़ जाना मेरी जान ले गया है
इतना पुकारा तुम्हें गला बे गया है
ग़ैरों की राहों में
ग़ैरों की बाहों में
जब जब भी तू सोएगी
तुझे नींद कभी ना आएगी
ओ ओ
मेरा दिल
मेरा दिल तोड़ने से पहले
ये सोच लेना बारी आपकी भी आएगी
ओ
ओ मेरा दिल तोड़ने से पहले
ये सोच लेना बारी आपकी भी आएगी
हां हां
तेरे लिए ही जी रहा तेरे लिए ही मरेगा
फर्क मेरी ये मौत का क्या आपको पड़ेगा
पागल ने प्यार किया
प्यार ने बेकार किया
जो जो मेरे साथ किया
क्या तू ये सब सेह पाएगी
ओ ओ
मेरा दिल
मेरा दिल तोड़ने से पहले
ये सोच लेना बारी आपकी भी आएगी
ओ ओ..
हो मेरा दिल तोड़ने से पहले
ये सोच लेना बारी आपकी भी आएगी
Related Songs