
केह ना पाऊ Keh Na Paun Lyrics In Hindi : Void और King हिंदी रैपर है और इन दोनों का एकसाथ नया गाना Keh Na Paun Video Song वोयड के ऑफिसियल YouTube चैनल पर आगया है. इस गाने को Void और King ने मिलकर गाया है.
Keh Na Paun Lyrics In Hindi
Keh Na Paun Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
तु है सजा
तु है रज़ा
तु है नशा
तेरी आँखों में मैं बसा
तेरी बाहों ने है कसा
मेरा दिल बेवफा
खुद को किया दफा
ख़ुशी से जाने क्यूँ मैं हूँ खफा
और सुन
तेरा मुझपे कोई क़र्ज़ नहीं
तेरे लिए लिखा पर किया मैंने अर्ज़ नहीं
मैंने ये दिल को नीलामी पे डाला ही नहीं
तो इसको खरीदना यहाँ पे तेरा फ़र्ज़ नहीं
कई रातें है बीताई ये सोच के
तुझे बाहों में मैं लूं आसू तेरे पोछ के
रोज़ के लगते मुझे ये बहाने
क्यूंकि दफना दिया दिल अपनी छाती नोच के
तुझे चाहू पर कह ना पाऊ
लिखू पूरा गीत मैं ना गाऊ
तुझे पाने से भी पहले
खो दिया है मैंने क्यों
तुझे चाहू पर कह ना पाऊ
लिखू पूरा गीत मैं ना गाऊ
तुझे पाने से भी पहले
खो दिया है मैंने क्यों
सपने मैं सजाऊ
तु मेरे साथ
मेरा दिल क्यों है रवा
जहा तु चले वह बहती हवा
तु इस टूटे दिल की है गवाह
वो गलती थी मेरी
पर तु है मेरी सजा
भाग जाऊ When I Know She Is The One
मेरी हाथों में रम मेरे आँखों में गम
कहना मुश्किल है तो लिखता मैं गीत
हाँ हूँ बुज्ह्दिल पर दीखता मैं ठीक
दिल मोहब्बत करने चला
नहीं मिली है सलाह
अजनबी ति तरह अब मेरी ये कला
मेरा साथ छोर देगी तो
तेरी यादों की हथकड़ी हाथ मोड़ देगी
और कितनी दुःख की बात
तुझे पता ना चलेगा दिल तुझपे आया था
एक दिन जब तु किसी और की बाहों में
तुझे पता चलेगा में तेरे लिए गया था
तुझे चाहू पर कह ना पाऊ
लिखू पूरा गीत मैं ना गाऊ
तुझे पाने से भी
पहले खो दिया है मैंने क्यों
तुझे चाहू पर कह ना पाऊ
लिखू पूरा गीत मैं ना गाऊ
तुझे पाने से भी
पहले खो दिया है मैंने क्यों
सपने मैं सजाऊ
आँखें बंद है जाने जान
रुला दे मुझको
सपनी में हु मैं जाने जान
जगा दे मुझको
वफ़ा मिले तो जाने जान
वफ़ा दे मुझको
खुश ही रेहना चल जाने जान
सीखा दे
पर क्यों मेरी जानेजां ये तेरे बिना
जीना लगे मुझे कुछ नहीं?
मैं होश-हवा मैं रहके भी गम
तेरी पलकों पे दिखे मुझे दुःख नहीं
मैंने कितनी दफा करी हैं ये कोशिशे
जाना गलती ये तेरी नहीं
मिले जो कभी खुलके बताऊगा
कैसे ये पीता ज़हर के तु मेरी नहीं
तुझे चाहू पर कह ना पाऊ
लिखू पूरा गीत मैं ना गाऊ
तुझे पाने से भी
पहले खो दिया है मैंने क्यों
तुझे चाहू पर कह ना पाऊ
लिखू पूरा गीत मैं ना गाऊ
तुझे पाने से भी
पहले खो दिया है मैंने क्यों
Video : Keh Na Paun Song 2021
Keh Na Paun Song Credits
- Written/Sung – VOID & KING
- Music – Exult Yowl
Keh Na Paun Song के बारे में पूरी जानकारी
1. Keh na Paun Song का Singer (गायक) कोन है?
Void और King ने मिलकर Keh Na Paun Song को गाया है.
2. Keh na Paun Lyrics किसने लिखा है?
Void ने अपना Lyrics लिखा है और King ने अपना Lyrics.
3. Keh na Paun Song का Music किसने दिया है?
Exult Yowl ने अपना Music इस गाने में दिया है.