
Mere Parwardigaar Song Lyrics In Hindi
अगर आप मेरे परवरदिगार गाने के दीवाने है और अगर आपको Mere Parwardigaar Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
जो गम दिए है तो
रोने की मोहलत भी दे
सब छीन ले पर
सब्र की दौलत भी दे
थाम ज़रा टूट रही है
हौसलों की दीवार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
इतनी तो रहमत करे
थोड़ी तो ज़हमत करे
महशर में मैं हूँ खड़ा
तुझ पर यकीन है बड़ा
सीने से अपने लगा
उम्मीद कोई जगा
टूटे सबर, इतना तो कर
जाऊं ना मैं हार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
ऊंचे मकानों में तू
है आसमानों में तू
इतना तो हक है मेरा
मैं भी हूँ बाँदा तेरा
मुझको दिलासे दे
बस कुछ ज़रा से दे
कुछ बोल दे, हैं दोलते
साँसों के तार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
Related Songs
Mere Parwardigaar Song Credits
मेरे परवरदिगार Mere Parwardigaar Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Arijit Singh एक और गाना YouTube पर आगया है. गाने का नाम मेरे परवरदिगार Mere Parwardigaar जो आने वाली फिल्म Scotland का है. इस गाने को Rajiv Rana ने लिखा है.
गाने की बात करे तो ये गाना Emotional वाला है…………..जब आप इस गाने को सुनोगे तो तब आपको पता चल जायेगा की ये गाना किस Base पर है.
मेरे परवरदिगार गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को काफी Millions Views मिलेंगे.