
Move Song Lyrics In Hindi
अगर आप मूव गाने के दीवाने है और अगर आपको Move Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
हाय मेरा सर तू घुमाए आये
मेरे सीने में सुइयां चुभाए आये
मुझे पीए बिना चढ़ा है सुरूर
तेरे आंखें इस बंदे को नशे में डुबाये आये
मुझको तू मुझसे चुरा ले ज़रा हाय
पास तू मुझको बुला ले ज़रा
दिल रहता है सारा दिन भरा भरा
सब तेरी है ग़लती है
सब तेरा करा धरा
ये हाथ नी आएगी
ये साथ नी जाएगी
पर बात करूँ बेबी
मैं तो साथ निभाने की
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
मूव.. ये रुकने नि वाली
मूव.. ये रुकने नि रुकने नि
मूव.. ये रुकने नि वाली
मूव..
ये रुकने नि वाली
कसम है खा ले
घूमे जैसे बेबी की फिरकी बना ली
सब हुवे लट्टू रुकना ना अब तू
तेरे लिए बीट बजे तेरे लिए ताली
बदन लचीला बेबी रबर बैंड है
बेंड डाउन करे दोनों घुटनो पे हैंड है
तुझे सजने की ना है ज़रूरत
पहने तू सौ की भी जीन्स तो ब्रांड है
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
Everybody go
मूव.. मूव..
मूव तू करती
मूव तू करती
मूव तू करती
रफ्तार से मारेगी
Related Songs
Move Song Credits
मूव Move Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, रफ़्तार का नया हिंदी रैप गाना मूव Move Song Zee Music Company YouTube चैनल पर आचुका है. इस गाने के लिरिक्स, कंपोजर और म्यूजिक खुद रफ़्तार ने ही किया है.
गाने की बात करे तो Move Song एक सिंगल ट्रैक रैप Song है.Raftaar अक्सर लडकियों के ऊपर नए नए गाने निकालते रहते है तो इस बार भी आपको इस गाने में यही देखने को मिलेगा………..गाने के लिरिक्स अच्छे है……..सही से समझ आरहे है.
Move Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
मूव गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.