Tum Hi Ho Lyrics In Hindi (2013) – Arijit Singh

Tum Hi Ho Lyrics In Hindi (2013) - Arijit Singh
Tum Hi Ho Lyrics In Hindi (2013) – Arijit Singh

Tum Hi Ho Lyrics In Hindi

Tum Hi Ho Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.

हम तेरे बिन अब रह नही सकते
तेरे बिन क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रह नही सकते
तेरे बिन क्या वजूद मेरा

तुझसे जुदा अगर हो जाएंगे तो
ख़ुद से ही हो जाएंगे जुदा

क्युकी तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
एक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ है जीते
तुझ को दिया मेरा वक़्त सभी

कोई लम्हा मेरा
ना हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

तुम ही हो
तुम ही हो

तेरे लिए ही जिया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमो को दिल से निकला

तेरे साथ मेरा है नसीब जुडा
तुझे पा के अधुरा ना रहा

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

Related Songs

Video : Tum Hi Ho Song 2020

Tum Hi Ho Song Credits

  • Song: Tum Hi Ho
  • Movie: Aashiqui 2
  • Singer: Arijit Singh
  • Music: Mithoon
  • Lyrics: Mithoon
  • Music Label: T-Series

Tum Hi Ho Song के बारे में पूरी जानकारी

“Tum Hi Ho Song” का Singer (गायक) कोन है

बॉलीवुड की मूवी Aashiqui 2 का गाना Tum Hi Ho Song को Arijit Singh ने गाया है.

“Tum Hi Ho Song Lyrics” किसने लिखा है?

तुम ही हो गाने का लिरिक्स Mithoon ने लिखा है.

“Tum Hi Ho Song” का Music किसने दिया है?

इस गाने का म्यूजिक भी Mithoon ने ही दिया है.

Leave a Comment