
Aaj Bhi Song Lyrics In Hindi
अगर आप आज भी गाने के दीवाने है और अगर आपको Aaj Bhi Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
ना दर्द है
ना ग़म तेरे
ना इश्क़ है ना तेरी
वो चाहतें
हाँ खुश हूँ मैं
तेरे बिना
ना मुझमें बची कहीं
तेरी आदतें
है फिर क्यूँ आँखों में नमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
क्या खलती तेरी है कमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
है फिर क्यूँ आँखों में नमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
क्या खलती तेरी है कमी..
तुमने कहा था साथ जियेंगे
होंगे जुदा ना हम कभी
हाथ यह थामे चलती रहूँगी
वक़्त ये ले जाए कहीं
तुमने कहा था साथ जियेंगे
होंगे जुदा ना हम कभी
हाथ यह थामे चलती रहूँगी
झूठी है ये सारी कसमें
सारे वादे प्यार के
दफ़न मैं उनको हूँ कर आया
जश्न में अपनी हार के
है फिर क्यूँ आँखों में नामी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
क्या खलती तेरी है कमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
है फिर क्यूँ आँखों में नामी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
हाँ खलती तेरी है कमी
जो मैं रोता हूँ आज भी
Related Songs
Aaj Bhi Song Credits
आज भी Aaj Bhi Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Ali Fazal और Surbhi Jyoti का एक नया हिंदी गाना आज भी Aaj Bhi Song YouTube पर आगया है. इस गाने को Vishal Mishra ने गाया है. गाने में म्यूजिक Gaurav Vaswani और Vishal Mishra ने दिया है. गाने के लिरिक्स की बात करे तो Vishal Mishra, Kaushal Kishore और Yash Anand ने मिलकर गाने के बोल लिखे है.
Aaj Bhi Song एक Soulful गाना है, इस गाने में आपको मिर्ज़ापुर के मुन्ना भाई अली फेज़ल और फेमस नागिन सीरियल की सुरभि ज्योति दोनों देखने को मिलेंगे…………………भाई क्या लव स्टोरी है यार इस गाने में……………….मतलब ये विडियो देखने के बाद बड़ी Sadness Feeling आती है.
Aaj Bhi Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
आज भी गाना YouTube Trending में 3rd Number पर है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.