Dil Chahte Ho Song Lyrics Hindi (2020) – Jubin Nautiyal

दिल चाहते हो Dil Chahte Ho Song Lyrics Hindi – Jubin Nautiyal
दिल चाहते हो Dil Chahte Ho Song Lyrics Hindi – Jubin Nautiyal

Dil Chahte Ho Song Lyrics In Hindi

Dil Chahte Ho Song Lyrics 2020 निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.

दिल चाहते हो या
जान चाहते हो
हमसे बताओ कि
क्या चाहते हो

दिल चाहते हो या
जान चाहते हो
हमसे बताओ कि
क्या चाहते हो

खुद के ही अंदर
मर जाएंगे
गम ना कभी
बाहर लाएंगे

हंसते हंसते
कर देंगे ये भी
होना अगर
तुम जुदा चाहते हो

हंसते हंसाते
कर देंगे ये भी
होना अगर
तुम जुदा चाहते हो

दिल चाहते हो या
जान चाहते हो
हमसे बताओ कि
क्या चाहते हो

इश्क हमारा
जग से जुदा है
खुशियां तुम्हारी
हमारी वफा है

किस्मत अपनी
पढ़ ली है हमने
तुम्हारे सिवा ना
कुछ भी लिखा है

मुजरिम भी हम
बन जाएंगे
देना अगर तुम
सजा चाहते हो

हंसते हंसाते
कर देंगे ये भी
होना अगर तुम
जुदा चाहते हो

हम तो बने हैं
तुम्हारी ही खातिर
तुम्हारे ही काम तो
आएंगे आखिर

हममें हमारा तो
कुछ भी नहीं है
जो तुम कहो बस
वो ही सही है

हक में हमारे
शौक से कर दो
करना अगर
बद्दुआ चाहते हो

हंसते हंसाते
कर देंगे ये भी
होना अगर तुम
जुदा चाहते हो

दिल चाहते हो
या जान चाहते हो
हमसे बताओ कि
क्या चाहते हो

Related Songs

Video : Dil Chahte Ho Song 2020

Dil Chahte Ho Song Credits

  • Song – Dil Chahte Ho
  • Singer – Jubin Nautiyal & Payal Dev
  • Music – Payal Dev
  • Lyrics – A.M.Turaz
  • Music Label – T-Series

Dil Chahte Ho Song – FAQ

1. Dil Chahte Ho Song का Singer (गायक) कोन है?

जबरदस्त सिंगर Jubin Nautiyal और Payal Dev ने इस रोमांटिक गाने को गाया है.

2. Dil Chahte Ho Lyrics किसने लिखा है?

A.M.Turaz ने दिल चाहते हो गाने के लिरिक्स लिखे है.

3. Dil Chahte Ho Song का Music किसने दिया है?

Payal Dev ने इस गाने में म्यूजिक दिया है और Aditya Dev ने म्यूजिक प्रोडूस किया है.

Leave a Comment