श्री सूर्य चालीसा Surya Chalisa Lyrics in Hindi

Surya Chalisa Lyrics Hindi

अगर आप श्री सूर्य चालीसा के दीवाने है और अगर आपको Surya Chalisa Lyrics in Hindi में चाहिये. तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है. सूर्य पूजा से जीवन में मानसिक और शारीरिक सुख बना रहता है. हिंदू धर्म में सूर्य को तेज, यश, तरक्की और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. कहते हैं कि सुबह उगते सूरज के दर्शन करने से दिन दोगुनी, रात चौगुनी तरक्की होती है. रोज सुबह पूजा में इस सूर्य चालीसा का पाठ करके सूर्यदेव प्रसन्न हो जाते हैं और व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

Surya Chalisa PDF Download: Click Here

सूर्य चालीसा का पाठ

भारतीय परंपरा में प्रतिदिन सूर्य देव की पूजा और अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है। सूर्य देव इस संसार की आत्मा हैं। प्रत्येक रविवार को सूर्य की उपासना, सूर्य पर्व और सूर्य का राशि परिवर्तन, संक्रांति आदि का विशेष महत्व माना जाता है।

Surya Chalisa Lyrics in Hindi

Surya Chalisa Lyrics in Hindi में निचे दे रखा है

॥ दोहा ॥

कनक बदन कुण्डल मकर, मुक्ता माला अंग॥
पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग॥

॥ चौपाई ॥

जय सविता जय जयति दिवाकर!, सहस्त्रांशु! सप्ताश्व तिमिरहर॥
भानु! पतंग! मरीची! भास्कर!, सविता हंस! सुनूर विभाकर॥

विवस्वान! आदित्य! विकर्तन, मार्तण्ड हरिरूप विरोचन॥
अम्बरमणि! खग! रवि कहलाते, वेद हिरण्यगर्भ कह गाते॥

सहस्त्रांशु प्रद्योतन, कहिकहि, मुनिगन होत प्रसन्न मोदलहि॥
अरुण सदृश सारथी मनोहर, हांकत हय साता चढ़ि रथ पर॥

मंडल की महिमा अति न्यारी, तेज रूप केरी बलिहारी॥
उच्चैःश्रवा सदृश हय जोते, देखि पुरन्दर लज्जित होते॥

मित्र मरीचि, भानु, अरुण, भास्कर, सविता सूर्य अर्क खग कलिकर॥
पूषा रवि आदित्य नाम लै, हिरण्यगर्भाय नमः कहिकै॥

द्वादस नाम प्रेम सों गावैं, मस्तक बारह बार नवावैं॥
चार पदारथ जन सो पावै, दुःख दारिद्र अघ पुंज नसावै॥

नमस्कार को चमत्कार यह, विधि हरिहर को कृपासार यह॥
सेवै भानु तुमहिं मन लाई, अष्टसिद्धि नवनिधि तेहिं पाई॥

बारह नाम उच्चारन करते, सहस जनम के पातक टरते॥
उपाख्यान जो करते तवजन, रिपु सों जमलहते सोतेहि छन॥

धन सुत जुत परिवार बढ़तु है, प्रबल मोह को फंद कटतु है॥
अर्क शीश को रक्षा करते, रवि ललाट पर नित्य बिहरते॥

सूर्य नेत्र पर नित्य विराजत, कर्ण देस पर दिनकर छाजत॥
भानु नासिका वासकरहुनित, भास्कर करत सदा मुखको हित॥

ओंठ रहैं पर्जन्य हमारे, रसना बीच तीक्ष्ण बस प्यारे॥
कंठ सुवर्ण रेत की शोभा, तिग्म तेजसः कांधे लोभा॥

पूषां बाहू मित्र पीठहिं पर, त्वष्टा वरुण रहत सुउष्णकर॥
युगल हाथ पर रक्षा कारन, भानुमान उरसर्म सुउदरचन॥

बसत नाभि आदित्य मनोहर, कटिमंह, रहत मन मुदभर॥
जंघा गोपति सविता बासा, गुप्त दिवाकर करत हुलासा॥

विवस्वान पद की रखवारी, बाहर बसते नित तम हारी॥
सहस्त्रांशु सर्वांग सम्हारै, रक्षा कवच विचित्र विचारे॥

अस जोजन अपने मन माहीं, भय जगबीच करहुं तेहि नाहीं ॥
दद्रु कुष्ठ तेहिं कबहु न व्यापै, जोजन याको मन मंह जापै॥

अंधकार जग का जो हरता, नव प्रकाश से आनन्द भरता॥
ग्रह गन ग्रसि न मिटावत जाही, कोटि बार मैं प्रनवौं ताही॥

मंद सदृश सुत जग में जाके, धर्मराज सम अद्भुत बांके॥
धन्य-धन्य तुम दिनमनि देवा, किया करत सुरमुनि नर सेवा॥

भक्ति भावयुत पूर्ण नियम सों, दूर हटतसो भवके भ्रम सों॥
परम धन्य सों नर तनधारी, हैं प्रसन्न जेहि पर तम हारी॥

अरुण माघ महं सूर्य फाल्गुन, मधु वेदांग नाम रवि उदयन॥
भानु उदय बैसाख गिनावै, ज्येष्ठ इन्द्र आषाढ़ रवि गावै॥

यम भादों आश्विन हिमरेता, कातिक होत दिवाकर नेता॥
अगहन भिन्न विष्णु हैं पूसहिं, पुरुष नाम रविहैं मलमासहिं॥

॥ दोहा ॥

भानु चालीसा प्रेम युत, गावहिं जे नर नित्य॥
सुख सम्पत्ति लहि बिबिध, होंहिं सदा कृतकृत्य॥

Related Post

Surya Chalisa Song Credits

  • Singer: Anuradha Paudwal
  • Album: Surya Upasana
  • Music Director: Arun Paudwal, Kirti Anurag
  • Lyricist: Bharat Acharya, Pt. Kiran Mishra
  • Music Label: T-Series

ANURADHA PAUDWAL Surya Chalisa Video

सूर्य स्तोत्र

Surya Chalisa Song Full Details In Hindi

लो जी भक्तो, अगर आप सूर्य देव जी को बहुत मानते है तो इस आर्टिकल में हम आपके लिये सूर्य चालीसा की विडियो जो YouTube पर मोजूत है और Surya Chalisa Lyrics in Hindi में लाये है ताकि आपको सूर्य चालीसा के शब्द पढने में कोई दिक्कत ना हो.

हिंदी धर्म के अनुसार सूर्य देव को आसमान में चमकाने वाले सूर्य कहा जाता है ये इकलोते ऐसे भगवान् है जिसे आप हर रोज देख सकते है. सूर्य चालीसा की आराधना करने से आपकी सोयी होई किस्मत चमती है और आप जहा भी जाते है या कुछ भी करते है आप अपना नाम रोशन करते है. ये भी कहा जाता है की अगर आपको पुत्र चाहिये तो भी सूर्य देवता जी की अराधना करनी चाहिये.

2 thoughts on “श्री सूर्य चालीसा Surya Chalisa Lyrics in Hindi”

  1. Hey Nice Website.
    I have also a Lyrics Website. And I want to write a guest post in your website. So please provide me an opportunity to write a guest post for you.

Comments are closed.