Toxic Song Lyrics Hindi (2020) - Badshah - Lyricsnona

Toxic Song Lyrics Hindi (2020) – Badshah

 

टॉक्सिक Toxic Song Lyrics Hindi - Badshah
टॉक्सिक Toxic Song Lyrics Hindi – Badshah

टॉक्सिक Toxic Song Lyrics Hindi (2020) – Genda Fool की अपार सफलता के बाद Badshah और Payal एक बार फिर साथ में हम सब के लिये हिंदी विडियो गाना टॉक्सिक Toxic Song YouTube पर लेकर आगये है. इस गाने के लिरिक्स बादशाह ने लिखे और कम्पोजीशन पायल देव ने किया है……..गाने में म्यूजिक Aditya Dev ने दिया है.

Toxic Song Credits

Toxic Song Lyrics In Hindi

Toxic Song Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.

जब तू नहीं था यहाँ तो गम नहीं था
आदत तेरी लगने तक सब कुछ सही था
आया तू ज़िन्दगी में बन के सितम सा
हाँ एक सितम सा

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम
इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम
इक तेरे प्यार ने

जिस दिन पहली बार देखा तुझको
कोसु us दिन को मैं
क्यूँ लड़ते हो
इसका जवाब डू क्यूँ तुमको मैं
आँखें चेहरे में धस गयी है
कोई रौनक नहीं
मिलता हूँ जिन जिनको मैं
छोटी छोटी बात पे लड़ने का मन करे
जिससे भी मिलु मैं झगड़ने का मन करे
रहती एक Anxiety सी
24 घंटे मरने का मन करे
क्यूँ है इतनी गन्दगी
ना तुझको पता ना मुझको पता
कुछ तो बचा है क्या तेरे मेरे बीच में
तू यह मुझको बता

मैं तुझसे प्यार करना चाहता हूँ
पर और नहीं हो पा रहा
आँखें सूख गयी हैं मेरी
और नहीं रो पा रहा
चाहता हूँ के आंसू आयें
आने बंद हो गए है
तुझको जाते थे जो रस्ते
सारे बंद हो गए है

लड़ना भी मैं चाहता हूँ
खा के कहता हूँ कसम
इस बहाने अपने में
कुछ तो रहेगा कम से कम
तू भी मुझको गाली दे
मुझपे चिल्लाये, मुझपे चीखे तू
लड़ के घर से बाहर जाए
मैं औन तेरे पीछे
Whatsapp पे मुझको और मेरी फॅमिली को ब्लाक कर
मुझे गन्दी गन्दी बातें बोल
खुद को रूम में लॉक कर
मैं खडखड़ाता रहूँ दरवाजा
और तू खोले ना

मैं खोलने को बोलता रहूँ
और तू कुछ बोले ना
तूने यह किया तो मैं ये कर लूँगा हम चिल्लाये
दोनों को इक दूजे की फिर गलतियाँ हम गिनवाए

थक कर फिर रोते रोते रोते दोनों सो जायें
क्यूँ ना हम इक दूजे से फिर अनजाने हो जाए
छोटी छोटी बातें अब अन्दर से खाने लगी है
जान मेरी अब मेरे अन्दर से जाने लगी है
दोनों में Negativity हर दिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था
अब घिन आने लगी है
पहले प्यार आया करता था
अब घिन आने लगी है
पहले प्यार आया करता था
अब घिन आने लगी है

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम
इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम
इक तेरे प्यार ने

हमी ने बनाया जो
जो हमी से बिखर गया
आओ नई ईंटो से
वही आशियाना बनाये

Related Songs

Video : Toxic Song

Leave a Comment