Tu Na Jaane Aas Paas Hai Khuda Song Lyrics In Hindi
Update: New song 2024 Ek Tu Hi Yaar Mera Song Lyrics In Hindi 2020 – Arijit Singh and Neha Kakkar
धुँधला जायें जो मंज़िलें
इक पल को तू नज़र झुका
झुक जायें सर जहाँ वहीं
मिलता है रब का रास्ता
तेरी क़िस्मत तू बदल दे
रख हिम्मत बस चल दे
तेरे साथी, मेरे कदमों के हैं निशान
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
खुद पे डाल तू नज़र
हालातों से हारकर कहाँ चला रे
हाथ की लकीर को मोड़ता मरोड़ता है हॉंसला रे
तो खुद तेरे ख्वाबों के रंग में
तू अपने जहाँ को भी रंग दे
के चलता हूँ मैं तेरे संग में
हो शाम भी तो क्या
जब होगा अंधेरा
तब पाएगा दर मेरा
उस दर पे फिर होगी तेरी सुबह
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
मिट जाते हैं सबके निशान
बस एक वो मिटता नहीं हाए
मान ले जो हर मुश्क़िल को मर्ज़ी मेरी हाए
हो हमसफर ना तेरा जब कोई
तू हो जहाँ रहूँगा मैं वहीं
तुझसे कभी ना एक पल भी मैं जुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
तू ना जाने आस पास है खुदा
Related Songs
- Ye Jism Hai To Kya Song Lyrics In Hindi 2012 – Ali Azmat
- O Kanha Ab To Murli Ki Song Lyrics In Hindi 2020 – Runjhun
- Dil Hai Ke Manta Nahin Song Lyrics In Hindi 1996 – Anuradha Paudwal, Kumar Sanu
- Shiv Tandav Song Lyrics In Hindi 2021 – Sachet Tandon,Parampara Tandon
Tu Na Jaane Aas Paas Hai Khuda Video Song
Tu Na Jaane Aas Paas Hai Khuda Song Credits
- Song Title: Tu Na Jaane Aas Paas Hai Khuda
- Singer/Lyrics/Composer: Rahat Fateh Ali Khan
- Music: Vishal Dadlani
- Mix & Master: N/A
- Label: T-Series
इस लेख में हमने “तू ना जाने आस पास है खुदा” गाने के शब्दों को समझाया। यह गाना प्रेम और विश्वास की भावनाओं को सुनाता है। यह गाना संवेदनशीलता और संगीतीयता का एक शानदार मिश्रण है।