
Aabaad Barbaad Lyrics In Hindi
Aabaad Barbaad Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
या तो बर्बाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
वो ग़लत था ये सही है
झूठ ये आज केह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
लैब पे आ कर जो रुके है
ढाई वो हर्फ़ केह दो
मेरी साँसों से जुडी है
तेरी हर सांस केह दो
मुश्किल आसान कर दो
मुश्किल आसान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू खुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू खुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
तुम जो शीरीं ना हुए क्या
हमको फरहाद कर दो
मेरी साँसों से जुडी है
तेरी हर सांस केह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
याँ तो बर्बाद कर दो
याँ फिर आबाद कर दो
Video : Aabaad Barbaad Song 2020
Aabaad Barbaad Song Credits
- Song – Aabaad Barbaad
- Music – Pritam
- Singer – Arijit Singh
- Lyrics – Sandeep Srivastava
- Music Label: T-Series
Aabaad Barbaad Song के बारे में पूरी जानकारी
“Aabaad Barbaad Song” का Singer (गायक) कोन है
Netflix पर आने वाली हिंदी मूवी LUDO का पहला हिंदी Aabaad Barbaad विडियो गाना T-Series चैनल पर आगया है. इस गाने को Arijit Singh ने गाया है.
“Aabaad Barbaad Lyrics” किसने लिखा है?
Aabaad Barbaad Lyrics को Sandeep Srivastava ने लिखा है.
“Aabaad Barbaad Song” का Music किसने दिया है?
इस गाने में म्यूजिक Pritam ने दिया है.