Dil Tera Song Lyrics Hindi (2020) – Harshdeep Singh Ratan

 

दिल तेरा Dil Tera Song Lyrics Hindi – Harshdeep Singh Ratan
दिल तेरा Dil Tera Song Lyrics Hindi – Harshdeep Singh Ratan

Dil Tera Song Lyrics In Hindi

अगर आप  दिल तेरा गाने के दीवाने है और अगर आपको Dil Tera Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.

क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये
क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये

ऐसे कैसे हम जियें तेरे बिन
की ये दुआएं काम ना आये
ऐसे कैसे गम तुम दे गए सनम
की ये वफायें राज़ ना आये

आँखें नम हो रही हैं
बातें कम हो रही हैं
क्यूँ यादे ये तेरी मुझको सताये

क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये

शामों सुबह बस मेरी जुबां पे
नाम रहे इक तेरा
सारा जहाँ मैं भूल गया हूँ
ऐसा हुआ तू मेरा

शामों सुबह बस मेरी जुबां पे
नाम रहे इक तेरा
सारा जहाँ मैं भूल गया हूँ
ऐसा हुआ तू मेरा

तुझसे मोहब्बत इक मैं की है
क्यूँ मुझसे जुदा है
क्यूँ मुझसे खफ़ा है

तू साथ नहीं है
तू पास नहीं है
मेरी यादों में भी
तू याद नहीं है

दिल तेरा, दिल तेरा
दिल तेरा, दिल तेरा

Related Songs

Dil Tera Song Credits

दिल तेरा Dil Tera Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Zee Music Company के YouTube चैनल पर Harshdeep Singh Ratan का नया हिंदी सैड सोंग दिल तेरा Dil Tera Song आचुका है. इस गाने को Yaar ने लिखा और Harshdeep Singh Ratan ने ही अपना म्यूजिक दिया है.

Dil Tera Song एक Triangle Love Story गाना है. इस विडियो में दिखाया गया है की, आप जिससे प्यार करते है वो किसी और से प्यार करता है जो आपसे प्यार करता है उससे आप नहीं करते…………..But फिर बाद में लडके को अहसास हो जाता है की वो जिसके पीछे भाग रहा है असल में वो उसके लायक ही नहीं थी……….उसे समझ आजाता है की असल में प्यार होता क्या है……………..और Video के आखरी में उसे अपना प्यार मिल जाता है.

Dil Tera Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.

लॉकडाउन गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.

Leave a Comment