Kasam Song Lyrics Hindi (2020) – Arijit Singh - Lyricsnona

Kasam Song Lyrics Hindi (2020) – Arijit Singh

 

कसम Kasam Song Lyrics Hindi – Arijit Singh
कसम Kasam Song Lyrics Hindi – Arijit Singh

Kasam Song Lyrics In Hindi

अगर आप  कसम गाने के दीवाने है और अगर आपको Kasam Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.

कसम तुम्हें कहीं नहीं जाओ
धीरे धीरे चलो करीब आओ
कसम तुम्हें कहीं नहीं जाओ
हम्म धीरे धीरे चलो करीब आओ
ये दूरियां कुछ कम करो
धड़कन मेरी सुनते रहो
कसम तुम्हें कहीं नहीं जाओ
हम्म धीरे धीरे चलो करीब आओ

तेरी दोनों बाहों में उलझा रहूँ
तेरी दोनों आँखों में खोया रहूँ
मुझे तेरी महक ने पागल किया
तुम ही कहो भला मैं अब क्या करूँ..

सही गलत मुझे न समझाओ
ओ कसम तुम्हें कहीं नहीं जाओ..

बारिशों की बातों में आना नहीं
मेरे सिवा कहीं तुम जाना नहीं
सारी उम्र मेरे संग भीगना
मुझे तेरे बिना अब रहना नहीं..

हो सके तो यहीं पे रह जाओ
हम्म.. कसम तुम्हें कहीं नहीं जाओ..

ये दूरियां कुछ कम करो
धड़कन मेरी सुनते रहो
कसम तुम्हें कहीं नहीं जाओ
हम्म धीरे धीरे चलो करीब आओ..

Related Songs

Kasam Song Credits

कसम Kasam Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, बॉलीवुड की आने वाली मूवी Babloo Bachelor का नया गाना कसम Kasam Song YouTube पर आगया है. इस गाने को Arijit Singh ने गाया है, गाने के लिरिक्स Rashmi Virag ने लिखा और म्यूजिक Jeet Gannguli ने दिया है.

गाने की बात करे तो जैसा की आप सभी को पता है की अरिजीत सिंह के ज्यादातर गाने रोमांटिक और लव वाले होते है. Kasam Song भी Love Song है……….पर मुझे ये गाना उतना अच्छा नहीं लगा जितना अरिजीत सिंह के और गाने है.

Kasam Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.

कसम गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.

Leave a Comment