
Rahogi Meri Song Lyrics In Hindi
अगर आप रहोगी मेरी गाने के दीवाने है और अगर आपको Rahogi Meri Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
हाँ तुम हो, ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
मेरे रास्ते को तुम चुरा के
अब राह में अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके साया तुम्हारा
वहीँ साथ में थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी
वहीँ पे मिलूंगा
मैं यकीन हूँ तेरे
साथ ही रहूँगा
तेरा होके, तेरा बनके
तुम हो तो मैं होऊंगा
रहनी ज़रुरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
ह्म्म्म! ओह
ह्म्म्म! ओह
ह्म्म्म! ओह
ह्म्म्म! ओह
ह्म्म्म!
ह्म्म्म!
Related Songs
Rahogi Meri Song Credits
रहोगी मेरी Rahogi Meri Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Bollywood की आने वाली मूवी Love Aaj Kal (2020) का 2nd Song रहोगी मेरी Rahogi Meri YouTube पर आगया है. इस गाने को Arijit Singh ने गाया है, Lyrics Irshad Kamil ने लिखा है और Music Pritam ने दिया है.
गाने की बात करे तो Rahogi Meri Song Romantic Song है……….आपको Arijit Singh का तो पता ही है की वो ज्यादातर Romantic गाने को ही गाते है क्योंकी उनसे अच्छे इस तरह के गाने ओर कोई नहीं गा सकता है.
Rahogi Meri Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
रहोगी मेरी गाना YouTube Trending में नहीं’ है. अगर Views बात करे तो इस गानों को काफी Millions Views मिलेंगे.
Lovely Song 🥰🥰