
Maangi Duaein Song Lyrics 2020 – Salim Sulaiman के चैनल पर Raghav Chaitanya का नया गाना आगया है और इस गाने में आपको Mr. Faisu और Ruhi Singh देखने को मिलेंगे. बात करे गाने के लिरिक्स की तो Shradha Pandit ने इस गाने के बोल लिखे है और Salim-Sulaiman ने म्यूजिक दिया है.
Maangi Duaein Song Credits
Maangi Duaein Song Lyrics In Hindi
Maangi Duaein Song Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
यादों के सहारे
जी रहे हैं आज भी
लम्हें जो गुज़ारे
वो पुकारें आज भी
बांधे थे जो मन्नतों के धागे जैसे खुल गए
पलकों पे ख्वाब थे वो आंसुओं से धूल गए
मांगी दुआये तुम मिल जाए
मांगी दुआएं आज भी
मांगी दुआये तू फिर आए
मांगी दुआएं आज भी
जब से खत्म हुआ
तेरा मेरा सिलसिला
धड़कने इस दिल से भी बेज़ार हैं
जैसे लगी नज़र किसी की हम बिछड़ गए
ऐसे तड़पे हम की जैसे मर गए
बस एक इलतेजा क़बूल कर मेरे खुदा
जो हम मिल गए
तो फिर ना हो पाये जुदा
मांगी दुआएं तू मिल जाये
मांगी दुआये आज भी
मांगी दुआएं तू फिर आए
मांगी दुआये आज भी
सारे दर्द तेरे
करदे मेरे नाम तू
मेरी जान तुम पे
हर खुशी को वार दूँ हो
मांगी दुआये तू मिल जाये
हो
Related Songs