Judaa Hoke Bhi 2022 का नया गाना है जिसके लिरिक्स Shweta Bothra द्वारा लिखित है, और Puneet Dixit द्वारा म्यूजिक रचित है। Stebin Ben ने इस गाने को गाया हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह गाना अच्छा लगा होगा।
- Lyrics: Shweta Bothra
- Music : Puneet Dixit
- Singer: Stebin Ben
Judaa Hoke Bhi Lyrics in Hindi
क्या जुदा हुए कभी मज़िलों से रास्ते
क्या कभी हुए बता तेरे मेरे फ़ासले
मैं अगर अंधेरा तो रोशनी तू
दर्द जो बयान ना हो वो सुकून है तू
जुदा नही है तू जुदा होके भी
जुदा नही है तू जुदा होके भी
तू इन लबों की खामोशी
तू ही दिल का चोर भी
रात को जागी हुई सी
तू ही चुप सी मोर भी
तू है मन की सादगी
आँखों का गुरूर तू
तू ही जीने की वजह है
सर पर चढ़ा सुरूर तू
क्या जुदा हुआ कभी साया तेरे जिस्म से
साथ तेरे ही रहा धूप हो या छाँव में
मैं अगर अंधेरा हूँ तो रोशनी है तू
दर्द जो बयान ना हो वो सुकून है तू
जुदा नही है तू जुदा होके भी
जुदा नही है तू जुदा होके भी
अब क्यूँ ढूंढूं मैं तुझको
बीते कल की यादों में
बहता है तू ही इन रगों में
तू ही बसता साँसों में
क्यूँ मैं डर जाउँ बता
सूनी तन्हा राहों में
हर कदम रहता है तेरा
हाथ मेरे हाथों में
ना कभी हुई जुदा दिल से तेरी धड़कनें
जागता है साथ तू खाली खाली रातों में
मैं अगर अंधेरा हूँ तो रोशनी है तू
दर्द जो बयान ना हो वो सुकून है तू
जुदा नही है तू जुदा होके भी
जुदा नही है तू जुदा होके भी