
Masakali 2.0 Song Lyrics In Hindi
अगर आप मसकली गाने के दीवाने है और अगर आपको Masakali 2.0 Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
ऐसे विंग झटक ना कमर मटक तू
लचक लचक के यूँ ना भटक
हर नज़र नज़र है तुझपे
तू संभल संभल रहना रे
है इस क़दर किया हष्र
के नींदे सारी उड़ गई रे
हम दे तो किस तेरी फिकर
तेरे चक्कर में भुला सारा जहां रे
मसकली मसकली
तू कहाँ चली कहाँ चली
ओ मसकाली मसकाली
कहाँ तेरी गली तेरी गुल्ली
मैं मसकली मसकली
मैं चली चली चली चली
मैं मसकाली मसकाली
मैं चली चली चली चली
हवा में उड़ती रहती है
दिलों से जुड़ती रहती है
तू लगदी है कोई जन्नत
जो मुझपे गिरती रहती है
ज़रा बतादे तू
कहाँ पे रहती है
ढूंढता रहता हूं मैं
गली गली गली
मसकली मसकली
तू कहाँ चली कहाँ चली
ओ मसकली मसकली
कहाँ तेरी गली तेरी गुल्ली
जॉइन ओह सेंटर सी अदाह
है गलती इसमें क्या बता
हूँ में एक सिंपल सी लड़की
क्यों फॉलो करता बेवजह
क्यों उसपे पागल तू
भटकता बादल तू
ना पिंजरे में आऊंगी
चली मैं तो चली
मैं मसकली मसकली
मैं चली चली चली चली
ओ मसकली मसकली
कहाँ तेरी गली तेरी गुल्ली
Related Songs
Masakali 2.0 Song Credits
मसकली Masakali 2.0 Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, T-Series के YouTube चैनल पर Sidharth Malhotra और Tara Sutaria का एक नया हिंदी Remake गाना मसकली Masakali 2.0 Song आया है. इस गाने को Tulsi Kumar और Sachet Tandon ने मिलकर गाया है. गाने में म्यूजिक Tanishk Bagchi ने दिया है.
Masakali Song बॉलीवुड की पुरानी मूवी Delhi 6 का गाना है इस बार इसी गाने को New Version में बनाया गया है तो इस गाने का नाम Masakali 2.0 रखा गया है………………..भाई अगर सही Review करू तो पुराना गाना ज्यादा अच्छा है इस वाले से.
Masakali 2.0 Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
मसकली गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.