
Salaam Song Lyrics In Hindi
अगर आप सलाम गाने के दीवाने है और अगर आपको Salaam Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
यह सही में आया जानवर से
या आदमी ने बनाया
खुद का देख के फायदा
पूरी दुनिया में फैलाया
यह सही में आया जानवर से
या आदमी ने बनाया
खुद का देख के फायदा
पूरी दुनिया में फैलाया
और Media ने दुनिया को यह Late क्यों बताया
मेरे शहर में रहते 20 Million लोग
मतलब 20 Million रोग और तीन गुना पैसा
मतलब साथ देगा कौन
अंत का ही सोचेगे फिर Start देगा कौन
तुम ही करो Maths फिर
सब हैं इसमें एक साथ Cut करो Class फिर
धरम Class Color नहीं Mass वाला Shot है
Science देगा धोका तब तो भगवान में विश्वास है
Panic मत हो अन्दर ही रहो
आरती या नमाज़
हाथ रखो साफ़
दूर रह के पास
Doctor या Nurse मुझे तुम पे है नाज़
Doctor या Nurse मुझे तुम पे है नाज़
Police वाला भी लगने लगा ख़ास है
अन्दर रहना जबतक मिलता नहीं इलाज है
Front वालों को सलाम है
Front वालों को सलाम है
Police वाला भी लगने लगा ख़ास है
अन्दर रहना जबतक मिलता नहीं इलाज है
Front वालों को सलाम है
Front वालों को सलाम है
पैसा कमाने निकले Medical वाले यह
दावा दावा करके सबसे पैसा यह निकालेंगे
अमीर देश चुपचाप से Vaccine भी निकालेंगे
वाली टोपी छोटी हमको क्यों पहना रहे यह
बीमारी असली यह सपना नहीं
यह Social Distancing कैसे
जब छपरा नहीं है
अन्दर कैसे मैं राहू
जब कमरा नहीं है
वोह पेट कैसे भरे जब छपरा नहीं है
मजदूर मजबूर निकले नंगे पैर घर
माँ सोची मेरा बेटा वोह तो बना ऑफिसर
हां मा बोला उसने झूठ तुझसे
यह रूट नहीं लेता पर उसका भूत बोला
मैं कर रहा कोशिश
तुझसे क्या हो रहा
यह वार आपस का नहीं दुनिया से बड़ा
Minister क्या करे वोह कोशिश तो कर रहः
Nuclear हतियार भी माचिस सा लग रहा
अब घर में रहो
हाथ साफ़ रखो
अब फासला है जो
वो अपने लिये Safe है
अब घर में रहो
हाथ साफ़ रखो और दिल भी
अब फासला है जो
वोई अपने लिये Safe है
Related Songs
Salaam Song Credits
सलाम Salaam Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Divine के उन्ही के YouTube चैनल पर उनका Rap गाना सलाम Salaam Song आचुका है. इस गाने को खुद उन्होंने लिखा और म्यूजिक Stunnah Beatz ने दिया है.
गाने की बात करे तो, इस गाने में Divine ने बहुत कुछ कहा है………………..देश में क्या क्या चल रहा है, लोगो का कैसे जीवन चल रहा है, पुलिस क्या कर रही है बहुत कुछ……………………ये रैप सोंग सुनने के बाद आप एक ही बात कहोगे की………… वा भाई वा.
Salaam Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
सलाम गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.