
मेहँदी वाले हाथ Mehendi Wale Haath Lyrics In Hindi : T-Series Channel पर Guru Randhawa का नया गाना Mehendi Wale Haath Song आगया है. इस गाने में आपको Guru Randhawa और Sanjana Sanghi देखने को मिलेंगे.
Mehendi Wale Haath Lyrics In Hindi
Mehendi Wale Haath Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
याद बहोत आते हैं मुझको
तु और अपना गाँव
कच्ची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाओं
कच्ची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाओं
याद बहोत आते हैं मुझको
तु और अपना गाँव
Mehandi Wale Hath
गाँव का वो तालाब
जहाँ हर रोज मिला करता था
बातें करते करते
तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हस्ता था
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद बहोत आते हैं मुझको
तु और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ
ओह मेहंदी वाले हाथ
क्या तूने अब भी रखा है
प्रेम के वो सन्देश
पत्थर बांध के छत पर तेरी
देता था जो फैंक
याद मुझे करता है क्या तु
अब भी उनको देख
क्या तेरे होठो को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहोत आते है मुझको
तु और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
याद बहोत आते है मुझको
तु और अपना गाँव
Video : Mehendi Wale Haath Song 2021
Mehendi Wale Haath Song Credits
- Lyrics by: Sayeed Quadri
- Singer: Guru Randhawa
- Composer: Sachet-Parampara
Mehendi Wale Haath Song के बारे में पूरी जानकारी
1. Mehendi Wale Haath Song का Singer (गायक) कोन है?
Guru Randhawa ने मेहँदी वाले हाथ गाने को गाया है.
2. Mehendi Wale Haath Lyrics किसने लिखा है?
Guru Randhawa ने ही अपने गाने के Lyrics लिखे है.