
Proud Song Lyrics In Hindi
अगर आप प्राउड गाने के दीवाने है और अगर आपको Proud Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
Yeah
Mr Nair
1988 से Bonfire
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
जो तेरा दिल तू वोह बन
आगे लेके जाएगी ये तेरी लगन
तेरे सपनो के लिये अभी पैसे नहीं
और मांग के लाये हम वैसे नहीं
तो करले जो करना है करके जतन
आअज घुटन सह ले तू तोड़ बदन
जोड़ रकम जोड़ ले धन सोना छोड़ दे
हाथ ना फैलाना जीना चौड से Son
यह नैरो की शान के खिलाफ
मूर्खो से लड़ना ये ज्ञान के खिलाफ
समझेंगे नहीं ये की दिल तेरा साफ़
इंसान के नहीं तू अपमान के खिलाफ
हक़ की लडाई है तो लड़
हक़ की कमाई है तो
कभी छोड़ियो ना एक पैसा
तूने अभी देखि कम दुनिया
तू जाना नहीं हर कोई होता नहीं एक जैसा
तू काबिल है तो मौका मिलेंगे
पर मौके देने वालो से भी धोखे मिलेंगे
बेटा रुक के करियो ना नाम बदनाम मेरा
केह दियो अब सीधा Show पे मिलेंगे
तो येह Locker वाली बात दफ़न पर
पर घर से निकला सर बांध कफ़न
जैसे मार्के निकला फिर आग से बनके
वोह बाज़ जो करता ना हार पसंद
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
कर कभी नी मुझपे शक ना
माँ ने बोला मेरी इज्ज़त तू रखना
पापा बोले सही राह पे चलना
छोटे में बड़े में कभी करना फरक ना
लग रहा था की काली रात साथ छोड़े
मेरी बदली के भाई मेरे साथ दौड़े
करे भूल बेटा किसी पे भी हाथ छोड़े
दिल रोया जब माँ ने स्कूल आके हाथ जोड़े
पर माँ को भी था ये पता
की कपड़ों पे हसते बड़ा था रहीसजादे
पापा देखें घर करें माँ का काम
माँ बनी पापा पूरी तन्खा से मेरी Fee डाले
बेटा अब गाडी में ना Keys डाले
सडको पे Cruise Highway पे खीच दाल
सबके घर वालों से मेरी यह गुजारिश
इन्हें सपने जीने दो इनके गले में ना Lease डाले
Vilen बना मैं फिर बना रफ़्तार
सबर मारे मेरी भूख जैसे Star
कलमकार परिवार नया सपना
कलाकार से भी ज्यादा हर कोई अपना
कभी अब Feeling लूँ
सीधा 20 Foot उची Ceiling लूँ
खाना भाई कर लेना Dealing तू
तुम साथ हो तो बाट हो यह B Link Too
दावत है, दावत है
आज मेरे अपनों की दावत है, दावत है
यह मेरी चाहत है
सबको खिलने की छोटी सी चाहत है
आदत है, आदत है
लड़ भिड के चलने की बचपन से आदत है
राहत है, राहत है
मेरे अपनों की ख़ुशी में बोहत ज्यादा ताकत है
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
सब बोले मुझे That I’m Proud of You
रब बोले मुझे That I’m Proud of You
मेरा दिल बोले मुझे That I’m Proud of You
घर वाले बोले We Never Doubt On You
इस सफ़र में जिसने भी साथ दिया है
सबका शुक्रिया
अब कहानी आगे लेके जाएगी कलमकार परिवार
और Its Your Boy रफ़्तार नहीं
और Its Your भाई रफ्तार
Related Songs
Proud Song Credits
प्राउड Proud Song Lyrics Hindi – लो जी मित्रो, Raftaar का एक नया गाना प्राउड Proud Song उन्ही के YouTube चैनल पर आगया है. इस गाने को रफ़्तार ने खुद लिखा, गाना और Compose किया है. Proud Song ने म्यूजिक Abhishek Ghatak ने दिया है. आपको बता दे की ये गाना Mr. Nair Album का गाना है.
Proud Song में रफ़्तार ने अपनी Achievement के बारे में बात करी है और ये भी बताया है की उनको अपने ऊपर बहुत Proud है उनके घर वाले खुश है. गाने के Lyrics बहुत ज्यादा Hard है……………सुनकर मजा आजायेगा.
Proud Song Lyrics निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
प्राउड गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.