
Tere Naam Sahare Song Lyrics In Hindi
अगर आप तेरे नाम सहारे गाने के दीवाने है और अगर आपको Tere Naam Sahare Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
पहले से क़र्ज़ है काफी
फिर भी मैं दर पे खड़ा
कहना है इतना सा तुझसे
हमसे ना हो पा रहा
तेरे नाम सहारे हम दीन दुखियारे
तू पालनहार है देवा
आंसू हमारे हर लेना सारे
तू आखिरी आस है देवा
तू विश्वास है देवा
झोली फैलाये तेरे दर पे आये
सहमे हुये तेरे बच्चे सभी
जोहोली फैलाये तेरे दर पे आये
सहमे हुये तेरे बच्चे सभी
कांपते हथों को
कांच के सपनो को
तेरा ही है बस सहारा
तेरे नाम सहारे हम दीन दुखियारे
तू पालनहार है देवा
आंसू हमारे हर लेना सारे
तू आखिरी आस है देवा
तू विश्वास है देवा
अरमान से तूने बनाया था मुझको
मेरे करम ने यह क्या कर दिया
अरमान से तूने बनाया था मुझको
मेरे करम ने यह क्या कर दिया
बेरुखी तेरी सही जाए अब ना
तू ही दिखा देवा रास्ता
Tirunaamkeer taneyam paadua nallingin
Naadeni kandhini nadha
Abdaanme korrum aalabh chillingil
Adhram nalindeneu nadha
Ki jeevi damideneu nadha
Related Songs
Tere Naam Sahare Song Credits
तेरे नाम सहारे Tere Naam Sahare Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Dino James का एक नया हिंदी गाना तेरे नाम सहारे Tere Naam Sahare Song उन्ही के YouTube चैनल पर आया है. इस गाने को खुद उन्होंने ही लिखा और गाया है.
गाने की बात करे तो, ये गाना Dino James ने क्रोनावायरस के ऊपर लिखा है की…………………..इस Virus के इंसान की जिंदगी किस तरह की हो गयी है……………….आज इंसान घर के बाहर नहीं जा पा रहा और ना ही किसी से मिल पा रहा है………………….इस गाने में Dino James ने भगवान् से विनीत कर रहे है की…………………जिन्दगी पहले जैसी कर दो ना.
Tere Naam Sahare Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
तेरे नाम सहारे गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.