
Tum Jaisi Ho Song Lyrics In Hindi
अगर आप तुम जैसी हो गाने के दीवाने है और अगर आपको Tum Jaisi Ho Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
माना देर से घर पे आती हो
माना देर से ही जग पाती हो
माना दर्द दिल के छुपाती हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
माना चेहरे पे कुछ दाग हैं
माना दिल में गहरे घाव हैं
माना सजना सवरना आता नहीं
माना आदतें कुछ खराब हैं
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
माना तेरा कोई हमदम नहीं
तू अकेले किसी से कम नहीं
बच्चे खुद स्कूल जाते हैं
पापा लेने नहीं आते है
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तुम जैसी हो अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
Related Songs
Tum Jaisi Ho Song Credits
तुम जैसी हो Tum Jaisi Ho Song Lyrics Hindi – लो जी दोस्तों, Desi Music Factory YouTube Channel पर Tony Kakkar का नया गाना तुम जैसी हो Tum Jaisi Ho Song आगया है. इस गाने को खुद टोनी कक्कर ने लिखा, गाया और म्यूजिक दिया है.
गाने की बात करे तो ये गाना Tonny Kakkar ने Mothers Day वाले दिन निकाला और ये गाना सभी माताओ को Dedicate किया है. आप जब गाने को सुनोगे तो थोड़े पल के लिए आपका मन भर जायेगा…………………Tum Jaisi Ho Song बहुत ही ज्यादा अच्छा है………आपको जरुर सुनना चाहिये.
Tum Jaisi Ho Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
तुम जैसी हो गाना YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.