Yaad Aati Nahin Lyrics In Hindi | याद आती नही

Yaad Aati Nahin Lyrics In Hindi

Yaad Aati Nahin Lyrics

याद आती नही लिरिक्स

याद आती नही गाने को तुलसी कुमार और मनन भारद्वाज ने गाया है. और मनन भारद्वाज ने इसके लिरिक्स और म्यूजिक दिया है। निचे आप पढ़ सकते हो याद आती नही लिरिक्स.

गीत:याद आती नही
गायक:पवन सिंह
गीतकार:पवन सिंह
संगीत:सलीम सुलेमान

हो याद आए वो पल संग तेरे गुज़ारे
तुम हो गये किसिके हम अब भी है तुम्हारे
हो याद आए वो पल संग तेरे गुज़ारे
तुम हो गये किसिके हम अब भी है तुम्हारे

तुम्हे भूल पाना मुमकिन नहीं है
तुम्हे भूल पाना मुमकिन नही

मेरे दिल से तेरी याद जाती नहीं
और तुम को मेरी याद आती नहीं
मेरे दिल से तेरी याद जाती नही
और तुम को मेरी याद आती नही

हो भी जाए किसी से चाहत अगर
ढूँडेंगे तुमको ही उसमे मगर
दिल की बेताबियाँ ज़िंदा भी हो तो
तुम ना मिलॉगी सारी उमर

दिल तोड़ के मेरा क्यूँ हो गये पराए
नम होती है ये आँखें
नाम तेरा जब भी आए

हो तुम्हे भूल पाना मुमकिन नहीं है
तुम्हे भूल पाना मुमकिन नहीं

मेरे दिल से तेरी याद जाती नहीं
और तुमको मेरी याद आती नहीं
मेरे दिल से तेरी याद जाती नही
और तुमको मेरी याद आती नही
याद आती नही
और तुमको मेरी याद आती नही

याद आती नही का गायक कोन है ?

पवन सिंह

याद आती नही लिरिक्स किसने लिखा है?

पवन सिंह