Jo Mujhe Deewana Kar De Lyrics in Hindi

Jo Mujhe Deewana Kar De Lyrics

Jo Mujhe Deewana Kar De Lyrics | जो मुझे दीवाना कर दे लिरिक्स

जो मुझे दीवाना कर दे गाने को तुलसी कुमार और मनन भारद्वाज ने गाया है. और मनन भारद्वाज ने इसके लिरिक्स और म्यूजिक दिया है। निचे आप पढ़ सकते हो Jo Mujhe Deewana Kar De Lyrics in Hindi.

कहदे तो कहदे आज
वो बात तेरी हो जायगी
जब चला जायगा वो किसको बोलेगी
अकेली रह जायगी

सच सच खड़े उसे
कुछ ना छुपा तू
जो भी है दिल में तेरे
सब कुछ बता तू

उसे सच कैसे में बोलूं
हिम्मत है कहाँ
अरे हिम्मत है कहाँ

उसे सच कैसे में बोलूं
हिम्मत है कहाँ
और बिन बोले वो समझे
ऐसी किस्मत है कहाँ

जो मुझे दीवाना कर दे
मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक में सच ना बोलूं
मुझे तब तक तू पीला दे

जो मुझे दीवाना कर दे
मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक में सच ना बोलूं
मुझे तब तक तू पीला दे

आने वाली है बस
बात वो जुबां पे
बूल दूंगी बिन डरे
सबके सामने यहाँ पे

आने वाली है बस
बात वो जुबां पे
बूल दूंगी बिन डरे
सबके सामने यहाँ पे

हाँ पूछ लो उससे कोई
इतना क्यों वो रूड है
ऐसे बनता है वो जैसे
इकलौता ही ढूड है

अब कैसे बोलूं उसको जो
मुझे तीन साल से कहना है
मुझे ले जाए उठके वो
मुझे उसके साथ ही रहना है

मेरी चाहत कोई उसको
कानो में जाके बता दे
जबतक वो हाँ ना बोले
उसे तबतक तू पीला दे

जो मुझे दीवाना कर दे
मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक में सच ना बोलूं
मुझे तब तक तू पीला दे

रखे है मेने भी तुझसे छुपाके
चोरी किये थे मेने जो भी सितारे
सोचा था दूंगा तुझको उस दिन
नाम तू मेरा खुल के पुकारे

लो पुकारा नाम तुम्हारा
जो भी चुराया है हवाले मेरे कर दो
तोड़ के लादो मुझे तारे वो सारे
और लाके उनको मेरी जेबो में भर दो

ये सारे के सारे तारे
वैसे तो है बड़े प्यारे
थोड़े से मैं भी रख लूँ
अभी चाँद के पास है सारे

ये चंदा और ये तारे
सरे के सारे तुम्हारे
तू बोले तो आसमा भी
में नाम करदूँ तुम्हारे

जो मुझे दीवाना कर दे
मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक में सच ना बोलूं
मुझे तब तक तू पीला दे

जो मुझे दीवाना कर दे
मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक में सच ना बोलूं
मुझे तब तक तू पीला दे

कहदे तू कहदे
कहदे तू कहदे कहदे तू कहदे

गीत:जो मुझे दीवाना कर दे
गायक:तुलसी कुमार, मनन भारद्वाज
गीतकार:मनन भारद्वाज
संगीत:मनन भारद्वाज