“बारीशों में” नया हिंदी गीत जिसको “दर्शन रावल” और “दीपांशी नगर” द्वारा गाया गया है। और संगीत के बोल “गुरप्रीत सैनी“, “गौतम जी शर्मा” ने लिखे हैं। और गाने को कंपोज किया है “अनमोल डेनियल” ने। “सोनी म्यूजिक इंडिया” द्वारा म्यूजिक लेबल दिया है।

गीत: | बारिशों में |
गायक: | दर्शन रावल, दीपांशी नगर |
गीतकार: | गुरप्रीत सैनी, गौतम जी शर्मा |
संगीत: | अनमोल डेनियल |
Full Lyrics in Hindi Font
इतना तेरा इंतज़ार किया
दिल को खफा 100 बार किया
तुझसे वफ़ा मैंने की इस कदर
तेरी जुदाई से प्यार किया
टूट जायें जो रिश्ते
लाज़मी तो नहीं ये
के दिलों से मोहब्बत
हो ख़तम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
मैं ज़मीन की तरह
तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आओ सनम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहां नज़ारा लगता है
छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहां नज़ारा लगता है
तोड़ के पैरों में जो रखा है
वो दिल हमारा लगता है
जानता हूँ मैं यूं तो
तुम कभी ना मिलोगे
फिर भी तुमको ही ढूंढें
ये कदम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
मैं ज़मीन की तरह
तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आओ सनम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म.