
ढूंडके दिखा Dhundke Dikha Song Lyrics Hindi – Emiway के एक ओर नया गाना ढूंडके दिखा Dhundke Dikha Song आगया है, ये गाना एमिवे के YouTube Channel पर ही आया है. इस गाने के बोल, सिंगर और कंपोजर खुद एमिवे है, गाने में म्यूजिक ROBERT TAR ने दिया है.
Dhundke Dikha Song Credits
- ARTIST/LYRICS – EMIWAY BANTAI
- MUSIC – ROBERT TAR
Dhundke Dikha Song Lyrics In Hindi
अगर आप ढूंडके दिखा गाने के दीवाने है और अगर आपको Jatt Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
मुझे ढूंडके दिखा
मुझे ढूंडके दिखा
अबे इधर देख
मुझे ढूंडके दिखा
मुझे ढूंडके दिखा
चल चल हाँ हाँ हाँ
मैं हूँ वोह हूँ जो हूँ मैं
Slow हूँ Slow हूँ Slow हूँ मैं
मेरा कश लेके देख
एक नहीं दो नहीं, दो हूँ मैं
ढूंडके दिखा
मुझे ढूंडके दिखा
ढूंडके दिखा
ढूंड के दिखा उसको जिसको
Disco जाना नहीं पसंद
ढूंडके दिखा जो ऊँचाई पे बैठा है
फिर भी रखता No घमंड
ढूंडके दिखा जो सच सुन के
सच बन के सच्चा जीता है
ढूंडके दिखा जिसके अन्दर
Bible Quran और गीता है
बीता है जो वक़्त
जिससे बोहत कुछ उसने सीखा है
बोहत कुछ उसको है बताना
पर म्यूजिक का Generation फिका है
इन बातों को सुनना तू 10 साल बाद
फिर बोलेगा यह बंदा तीखा है
किसी के बलबूते कुछ नहीं करना है
यह उसका तरीका है
चल ढूंडके दिखा
मुझे ढूंडके दिखा
सब बोलेंगे गांजे पे फिर से देखो
इसने बनाया Rap
लेकिन मैं Nap ले रा हूँ, सो रा हूँ
दे रहा हूँ Slap गाने निकाल रा हूँ
कर लो Kidnap
मेरी सोच को मेरी आदत को
लगा के तो देखो
मेरी सोच को मेरी आदत को
लगा के तो देखो
लगा के तो देखो फिर कैसे बदलेगा
जमेला बर्फ भी फट से पिघलेगा
झट से गिरेगा तू फट से उठेगा
यह बता तू किस छत पे चढ़ेगा
गिरने का डर वर छोड़ दे
पैसे के पिछे मत जाना तू दौड़ के
मेरी यह बातें सुनेगा तू रोड पे
जो दिल में आता है करके वोह छोड़ दे
तोड़ दे फोड़ दे घडी को
क्यूँ की 24 घंटा भी कम पड़ेगा
घर वाले बोलेंगे
पढाई पे ध्यान दे
कानों पे पना पान पड़ेगा
पर मन चलेगा तो सब चलेगा
कामयाबी आयेगा नहीं मिलेगा
आज मिलेगा या कल मिलेगा
लेकिन जब मिलेगा सब मिलेगा
सबको मिलेगा करो काम
मैं कभी नहीं करता आराम
आराम तो बेटा सिर्फ वोह करता है
जिसका होता काम तमान
और इंतेजाम कर ले पहले से
जिसको तुझे पाना है
यहाँ तक तो तू आ चूका है
अब बोहत अन्दर जाना है
तैयार
मैं हूँ वोह हूँ जो हूँ मैं
Slow हूँ Slow हूँ Slow हूँ मैं
मेरा कश लेके देख
एक नहीं दो नहीं, दो हूँ मैं
ढूंडके दिखा
मुझे ढूंडके दिखा
Related Songs