
Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics In Hindi
Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics निचे दे रखा है तो आप यहाँ से लिरिक्स को पढ़े.
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
खुद पे पहले था ना इतना यकीन
मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ सा हुई
अब जो तू आया
एक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिखदी तेरे नाल ज़िन्दडी जानिये
बस रहना तेरे नाल वे जुरिये
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
ओ ओ
नाम अपना
नाल तेरे इक घर मैं सोचा
बारी कोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन राता सारियां
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही उह्न्ने ते प्यार ही खां
विच कोई आवे ता प्यार ही हौडा
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना ओ
तेरी उँगलियों से आसमा पे
खींचू एक लम्बी लकीर
आधा तेरा आधा मेरा
इस जहाँ में हम दो अमीर
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावा
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावा
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
दूरिया एक पल भी ना गवारा हो
चल घुमे दुनिया तेरे संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हाँ नाम अपना
नाम अपना
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
Related Songs
Video : Pal Pal Dil Ke Paas Song 2020
Pal Pal Dil Ke Paas Song Credits
- Singers: Arijit Singh & Parampara Thakur
- Song Composed: Sachet Parampara
- Song Produced: Rishi Rich
- Lyrics by Siddharth Garima
Pal Pal Dil Ke Paas Song के बारे में पूरी जानकारी
“Pal Pal Dil Ke Paas Song” का Singer (गायक) कोन है
Pal Pal Dil Ke Paas Song बॉलीवुड की मूवी पल पल दिल के पास का है इस गाने को Arijit Singh और Parampara Thakur ने मिलकर गाया है.
“Pal Pal Dil Ke Paas Song Lyrics” किसने लिखा है?
Siddharth Garima ने पल पल दिल के पास गाने के बोल मतलब Lyrics लिखा है.
“Pal Pal Dil Ke Paas Song” का Music किसने दिया है?